हरिद्वार। बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत से गुस्साए परिजन-क्षेत्रवासियों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर भगत सिंह चौक पर जाम लगा दिया। स्थानीय पुलिस ने जिला प्रशासन को इस संबंध में जानकारी देने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया, जिसके बाद ही यातायात व्यवस्था सामान्य हो पाई। देर रात भेल के सेक्टर एक में बाइक की टक्कर से साइकिल सवार रमेश भारद्वाज निवासी भभूतवाला बाग की मौत हो गई थी। दुर्घटनास्थल से आरोपी बाइक सवार युवक फरार होने में कामयाब रहा था। गुरुवार दोपहर बाद गुस्साए परिजन एवं क्षेत्रवासियों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर भगत सिंह चौक पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए जल्द आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई। जाम लगने पर यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत किया। आश्वस्त किया कि आर्थिक सहायता के संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। बाइक सवार युवक की भी तलाश कर रहे है, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने जाम खोल दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कुछ देर बाद जाम खुलवा दिया गया था।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment