हरिद्वार। वरिष्ठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने उद्यमियों की समस्याएं सुनते हुए कहा है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गौरी शक्ति एप को बढ़ावा देने के लिए महिला कर्मचारियों को जागरूक करने पर भी जोर दिया। मंगलवार को जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में सिडकुल के उद्यमियों को संबोधित करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बैठक में उद्यमियों की समस्याओं पर उद्यमियों की शिकायतें सुनी। शिकायतें सुनने के बाद एसएसपी ने कहा उद्यमियों की समस्याओं के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह से सजग है। उद्यमियों को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर परान परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस से उद्यमियों का समन्वय बना रहना बेहद जरूरी है। लिहाजा सिडकुल पुलिस उनकी समस्याओं के निदान के लिए सदैव तत्पर है। एसएसपी ने सभी उद्यमियों से कहा कि गौरा शक्ति एप की जानकारी कंपनियों में कार्यरत महिलाओं को जरूर दी जाए। यही नहीं उनके मोबाइल फोन में ऐप को डाउनलोड भी कराया जाए जिससे वह कोई परेशानी होने पर पुलिस से सीधे संपर्क कर सके। एसएसपी ने सिडकुल में भारी वाहनों के पार्क होने को लेकर भी विचार-विमर्श किया। एसएसपी ने कहा यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर उद्यमी भी सहयोग करें जिससे कि पुलिस के समक्ष कोई भी दिक्कत पैदा ना हो। बैठक में मौजूद उद्यमियों ने भी पुलिस को सहयोग की बात कही। इस दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव ज्वालापुर निहारिका सेमवाल सहित कई उद्यमी मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment