हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क स्थित चीला रेंज में सफारी करने के लिए पार्क के गेट मंगलवार को पर्यटकों के लिए खोल दिए गए। पार्क उपनिदेशक कहकशां नसीम ने रीबन काटकर चीला पार्क को सफारी के लिए खोल दिया। उन्होंने इस दौरान सात पर्यटक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर सफारी के लिए भेजा जिनमें कुल 41 पर्यटक सवार थे। उन्होंने इस बार अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद भी इस दौरान जतायी। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क स्थित चीला रेंज पार्क के गेट सफारी के लिए 15 नवंबर को खोल दिए गए। इसको लेकर पार्क महकमे ने भी अपनी तैयारी पूर्व में ही पूरी कर ली थी। पार्क के बंद होने के बाद हुई बारिश के बाद कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक को भी पार्क प्रबंधन ने पहले ही ठीक कर लिया था। मंगलवार सुबह पार्क उपनिदेशक ने स्कूली बच्चों और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के साथ पार्क के गेट को पर्यटकों के लिए खोल दिया। पार्क उपनिदेशक ने पर्यटकों से भी जंगल के नियमों का पूर्ण पालन सफारी के दौरान करने की हिदायत भी दी। इस दौरान वन्यजीव प्रतिपालक प्रशांत हिंदवाण,चीला पार्क रेंजर शैलेस घिल्डियाल, डिप्टी रेंजर विनोद शुक्ला और आशीष गौड़ आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment