हरिद्वार। ज्वालापुर इंटर कॉलेज में रविवार से तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन शुरू हो रहा है। इस मेले का आयोजन सभी आयु वर्ग के पाठकों की रुचि को ध्यान में रखते किया गया है। पुस्तक मेले में करीब तेरह प्रमुख प्रकाशक अपनी किताबों के साथ शामिल होंगे। बाल साहित्य की गुणवत्तापूर्ण किताबें प्रकाशित करने वाले एकलव्य के अलावा नेशनल बुक ट्रस्ट,गार्गी,पेंगुईन और ऑक्सफोर्ड प्रेस जैसे प्रकाशकों की किताबें पुस्तक प्रेमियों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। बाल साहित्य, शिक्षा पर आधारित पुस्तकें, विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल और अन्य विषयों से संबंधित संदर्भ पुस्तकें प्रकाशकों के विभिन्न स्टॉल और शिक्षण सहायक सामग्रियां भी मुहैया होंगी। मुख्य तौर पर हिंदी और अंग्रेजी की किताबें प्रदर्शनी और बिक्री के लिए मेले में उपलब्ध होंगी। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और विद्यालय शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से तीन दिवसीय पुस्तक मेले (किताबों से एक मुलाकात) का आयोजन 6 से 8 नवंबर तक किया जाएगा। तीन दिवसीय पुस्तक मेले में विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय है। इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जिले के तमाम लोग भी मौजूद होंगे। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की टीम पुस्तक मेले के सफल आयोजन को लेकर इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से पुस्तक मेले के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे दिनेश तिवारी का कहना है कि हरिद्वार में पुस्तक मेले जैसे आयोजन की यह एक अनूठी पहल की जा रही है। हरिद्वार के लोग इस अवसर का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। फाउंडेशन के जिला समन्वयक दीपक दीक्षित ने बताया कि हरिद्वार जिले में छात्र-छात्राओं और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच पढ़ने की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment