हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन जिला हरिद्वार के आह्वान पर सभी एनएचएम कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप अपने कार्य स्थल पर मांगों की प्रतिलिपियां जलाई। गुरुवार को मीडिया प्रभारी स्वरूप सिंह पोखरियाल ने बताया कि पिछले राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष पर मुख्यमंत्री ने एनएचएम कर्मचारियों के कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए 10 हजार 800 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप दी जाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक घोषणा पूर्ण नहीं हुई है। साथ ही अन्य लंबित मांगों पर भी शासन प्रशासन ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया। कहा यदि मांगों को जल्द नहीं माना जाता है तो समस्त एनएचएम कर्मचारी अन्य रूपों में आंदोलन करेंगे। इस मौके पर लाल खान,नवीन चमोली,प्रकाश जोशी,आलोक कुमार,अवनीश कुमार,मोहम्मद सलीम,राकेश गिरी,विनेश कुमार,अवधेश,अनिल, निर्मला आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment