हरिद्वार। फिल्म प्रोडक्शन हाऊस अहाना क्रिएशन द्वारा निर्मित फिल्म ‘द व्हील ऑफ टाईम‘ सातवें देहरादून फिल्म फेस्टिवल 2022 के लिए चयनित हुई है। 11 नवम्बर को देहरादून स्थित सिल्वर सिटी मॉल में फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। फिल्म के निर्माता रघवेंद्र शर्मा व सह निर्माता अभिषेक ने बताया कि फिल्म में कोरोना काल से वर्तमान तक की परिस्थितियों को दर्शाया गया है। फिल्म की पूरी शूटिंग हरिद्वार के शिवालिक नगर में की गयी है। फिल्म में मुख्य किरदार आहना शर्मा ने निभाया है। बाल कलाकार छह वर्षीय आहना शर्मा ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है। फिल्म का निर्देशन जागेश सिंह ने किया है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण की दृष्टि से उत्तराखण्ड एक आदर्श स्थान है। उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की भी कोई कमी नहीं है। ‘द व्हील ऑफ टाईम‘ में संजय धीमान, अर्चना सिंह, दिनेश,रंजना, अरविन्द, अंश राजपूत, ़ऋतिक मित्तल, शिखा, सीमा आदि कई स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment