हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में पतंजलि उत्पाद के सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम से पंद्रह पेटी देसी घी चोरी कर लिया गया। गोदाम स्वामी ने कई युवकों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का संदेह व्यक्त करते हुए कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के श्री मां योगशक्ति दिव्य धाम ट्रस्ट आश्रम रोड के पास सत्या इंटरप्राइजेज का गोदाम है। पतंजलि उत्पाद के सुपर डिस्ट्रीब्यूटर गोदाम स्वामी सुरेश कुमार छिल्लर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि स्टॉक चेक करने पर सामने आया कि गोदाम से पंद्रह पेटी देसी घी गायब है। सामने आया कि गोदाम की खिड़की की ग्रिल काटकर चोरी की गई। चोर ग्रिल को अटकाकर छोड़ गए। बताया कि गोदाम में पूर्व में भी चोरी हो चुकी है। बताया कि कुछ परिचित लोगों ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। एसएसआई अभिनव शर्मा के अनुसार गोदाम स्वामी ने जिन लोगों के नाम बताए हैं, उनसे पूछताछ कर रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment