हरिद्वार। नशे की लत को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपियों को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। कोतवाली रानीपुर कैंपस में जानकारी देते हुए सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल ने बताया कि दीपक निवासी शिवलोक कालोनी की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन चोरी हो गया था। रानीपुर पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बताया कि कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने सुरेश्वरी देवी चौकी भेल के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम मोहित और सौरभ वर्मा उर्फ मोनू निवासी नियर होली चौक कनखल बताया। बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद हुआ। बताया कि आरोपियों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी युवक किसी घर में चोरी करने की फिराक में थे, लेकिन जब वह सफल नहीं हुए तब उन्होंने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया कि आरोपी अब मोटरसाइकिल को औने पौने दाम में बेचने की फिराक में थे। सीसीटीवी कैमरे की मदद से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, सुमन नगर चौकी प्रभारी इंद्र सिंह गड़िया मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment