हरिद्वार। श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति में उत्तम चरित्र का निर्माण होता है। जिससे वह सत्य के मार्ग पर अग्रसर रहकर अपने मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है। उक्त उद्गार भूपतवाला स्थित साधु बेला आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्री बनखंडी साधु बेला पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने श्रद्धालुओं भक्तों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कथा का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा मोक्ष प्राप्ति का सर्वोत्तम साधन है। इसलिए सभी को कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। कथा व्यास महंत बलराम मुनि महाराज ने कहा कि मानव जीवन की प्राप्ति के लिए देवता भी तरसते हैं। ताकि वह कर्मों के अनुसार अपने जीवन को सफल बनाते हुए मोक्ष की प्राप्ति कर सकें। हमें इस जीवन को सार्थक बनाते हुए गरीब असहाय लोगों की अपने सामर्थ्य अनुसार सहायता करनी चाहिए। यही श्रीमद्भागवत कथा का सार है। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से मन के साथ-साथ व्यक्ति के अंतःकरण की शुद्धि भी होती है और उसकी आत्मा का सीधा परमात्मा के साथ साक्षात्कार होता है। इसीलिए श्रीमद् भागवत कथा सभी के लिए सर्वदा हितकारी है। इस अवसर पर गोपाल दत्त पुनेठा,विष्णु दत्त पुनेठा,सुनील कुमार,जीतू भाई,जगदीश भटीजा,विनोद छाबड़ा,मोहन छाबड़ा,गिरधर छाबड़ा,सुनील छाबड़ा,नरेश भाई, प्रमोद गुप्ता, राकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में संत महापुरुष एवं श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment