हरिद्वार। कुष्ठ एवं असहाय लोक सेवा समिति की और से विष्णु लोक कॉलोनी में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ उन्हें दवाएं भी वितरित की गयी। संस्था के अध्यक्ष नारायण आहूजा ने बताया कि कुष्ठ एवं असहाय लोगों को स्वास्थ्य जांच व दवाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा कि संस्था का प्रयास सराहनीय है। असहायों की सहायता करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन निंरंतर किया जाना चाहिए। डीआईजी करण सिंह नगन्याल ने कहा कि कुष्ठ एवं असहाय लोगों के लिए आयोजित किए गए चिकित्सा शिविर में शामिल होकर प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। उन्होंने संस्था को हरसंभव सहयेाग का आश्वासन भी दिया। पूर्व डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि कुष्ठ एवं असहायों की सेवा के लिए किए जा रहे संस्था के प्रयास सराहनीय हैं। रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, सभासद अशोक मेहता, पूर्व सीओ जेपी जुयाल सहित अन्य लोगों ने भी संस्था के कार्यों की सराहना की। शिविर में डा.मोहित वर्मा, डा.वीरेंद्र सिंह वर्मा, डा.अरुण चुघ, डा.राजीव चौधरी, डा.सुशील,डा.शिवम वर्मा,डा.पवन सिंह ने 1038 लोगो की स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिया और दवाईयां वितरित की। समिति के सचिव दीपक सेठी,कोषाध्यक्ष सचिन अरोड़ा,अजय अरोड़ा,शुगर सिंह,राहुल बजाज,संजीव बब्बर,राजकुमार अरोड़ा,ओमप्रकाश विरमानी ,हनी कथूरिया,सरदार समरजीत,सरदार जसवीर सिंह,विक्की बाली,सागर अरोड़ा,गौतम गंभीर, प्रदीप सेठी,विपिन गुप्ता,विक्की तनेजा,हरीश तनेजा,राजकुमार मुखर्जी,तरुण डूडेजा, जयराम,तरुण अरोड़ा,डा.पवन, विनोद आदि ने सहयोग किया।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment