हरिद्वार। तीर्थनगरी में पहली बार प्रथम अंतरस्कूलीय घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जनपद के आठ स्कूलों से अंडर 16 वर्ष आयु के 30 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विजेताओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा। उक्त जानकारी घुड़सवारी संघ के मुख्य संरक्षक डॉ.नवनीत परमार ने दी। उन्होंने बताया कि गौरतलब है कि फर्स्ट इंटर स्कूल हार्स राईडिंग चैम्पियनशिप का आयोजन रविवार 11 दिसंबर को ओलिवा इंटरनेशनल स्कूल राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता 8 स्कूलों के अंडर 16 के 30 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। चैंम्पियनशिप के हेड इंस्ट्रक्टर एवं मुख्य आयोजक सौरव भाटिया ने बताया कि यह चौंपियनशिप हरिद्वार में पहली बार आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि घुड़सवारी से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस चौंपियनशिप के बाद उनका अगला लक्ष्य हरिद्वार के बच्चों को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक ले जाने का है। चौंपियनशिप के मुख्य सहयोगी कमांडर अमोद कुमार चौधरी,अनुपम सिंगल,डॉक्टर नवनीत परमार, मनीष मनीष गुप्ता,विकास गोयल, विवेक गोयल, मनीष भारद्वाज आदि कठिन प्रयास कर रहे हैं।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment