हरिद्वार। तीर्थनगरी में पहली बार प्रथम अंतरस्कूलीय घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जनपद के आठ स्कूलों से अंडर 16 वर्ष आयु के 30 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विजेताओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा। उक्त जानकारी घुड़सवारी संघ के मुख्य संरक्षक डॉ.नवनीत परमार ने दी। उन्होंने बताया कि गौरतलब है कि फर्स्ट इंटर स्कूल हार्स राईडिंग चैम्पियनशिप का आयोजन रविवार 11 दिसंबर को ओलिवा इंटरनेशनल स्कूल राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता 8 स्कूलों के अंडर 16 के 30 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। चैंम्पियनशिप के हेड इंस्ट्रक्टर एवं मुख्य आयोजक सौरव भाटिया ने बताया कि यह चौंपियनशिप हरिद्वार में पहली बार आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि घुड़सवारी से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस चौंपियनशिप के बाद उनका अगला लक्ष्य हरिद्वार के बच्चों को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक ले जाने का है। चौंपियनशिप के मुख्य सहयोगी कमांडर अमोद कुमार चौधरी,अनुपम सिंगल,डॉक्टर नवनीत परमार, मनीष मनीष गुप्ता,विकास गोयल, विवेक गोयल, मनीष भारद्वाज आदि कठिन प्रयास कर रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment