हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, एल्युमूनि एसोसिएशन (पूर्व स्नातक परिषद्) के अध्यक्ष ईजी0 मधुसूदन आर्य ने बताया कि 18 दिसम्बर दिन रविवार को गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय सभागार में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मेदांता हास्पिटल,गुडगांव के विभिन्न वरिष्ट चिकित्सकों द्वारा न्यूरोलोजी, आर्थोपैडिक्स, काडियोलॉजी, चेस्ट फिजिशियन, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, आई टेस्टिंग कुशल डाक्टरों द्वारा निःशुल्क चौकअप किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार सांसद हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र डा0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ कैम्प का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सोमदेव शतांशु व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो0 सुनील कुमार,कुलसचिव,गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय होंगे। मधुंसूदन आर्य ने गुरुकुल कांगड़ी के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्रों व पूर्व छात्रों सहित हरिद्वार की जनता से कैम्प में आकर स्वास्थ्य परीक्षण करा कैम्प का लाभ उठाने का आह्वान किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment