हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र से ट्रक लूट के आरोपी तथा 25000 के इनामी बदमाश को बहादराबाद पुलिस ने टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे भेज जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। जबकि उक्त घटना के मामले में पुलिस दो आरोपियों को लूट के मामले में जेल भेज चुकी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्रतार आरोपी के खिलाफ आगरा में लूट और डकैती के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार मनीष सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी चिराना नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान थाना उदयपुर हाल निवासी शिवालिक नगर की शिकायत पर पुलिस ने अक्टूबर 2021 में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ ट्रक चालक को बंधक बनाकर ट्रक में भरे एक करोड़ से अधिक के माल लूटने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। बीते वर्ष 22 अक्टूबर को हिंदुस्तान यूनिलीवर से करोड़ो रुपए का सामान लेकर हिंदुस्तान युनिलीवर हसनगढ़ हरियाणा जा रहा था। उसी रात्रि 11ः30 फैक्ट्री से गाड़ी लेकर चालक राजेश कुमार मौर्या निकला था, आरोप है कि ट्रक चालक को तीन चार बदमाशों ने पतंजलि रिसर्च सेंटर के पास गाड़ी रुकवा कर उसे बंधक बना लिया और माल सहित गाड़ी सुनसान जगह पर ले जाकर 1672 कार्टून लूट ले गए थे। आरोप था कि ट्रक चालक को सुबह रुड़की बंधक बने गाड़ी में छोड़कर भाग निकले थे। थाना प्रभारी बहादराबाद नितेश शर्मा के अनुसार पुत्र डालचंद निवासी ग्राम थाना टीपी नगर जिला मेरठ यूपी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि सोनू पुत्र मूलचंद निवासी अमृतसर पंजाब और देवेंद्र पुत्र ना मालूम निवासी हस्तिनापुर मवाना मेरठ फरार है। दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है ।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment