हरिद्वार। वित्तीय मामलों के जानकार एवं सलाहकार सीए आशुतोष पांडेय ने बताया कि ऐसे करदाता, जिन्होंने अभी तक किन्ही कारणों से वित्तीय वर्ष 2021-2022 की आयकर की रिटर्न फाइल नहीं कर पाए है उनके लिए विलम्ब शुल्क के साथ रिटर्न भरने की अंतिम मौका 31 दिसंबर 2022 है। इसके साथ यदि रिटर्न फाइल कर दिया है और कोई त्रुटि रह गयी है तो सुधार की भी अंतिम तिथि 31 दिसंबर ही है। सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि बैंक अकाउंट में लेन देन वित्तीय वर्ष 2021-2022 में आयकर की सीमा से अधिक है और जिन करदाताओं ने अभी तक आयकर की रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो आपको सतर्क होने की जरुरत है और 31दिसंबर तक फाइल करने की आवश्यकता है। टैक्स जाम नहीं होने फर आयकर विभाग कर निर्धारण की प्रकिया शुरू कर सकता है और कर के साथ ब्याज और पेनल्टी वसूल सकता है जो की बहुत भारी धनराशि हो सकता है। सीए ने बताया कि 31 दिसंबर तक रिटर्न भरने पर आपको सिर्फ आयकर धनराशि पर 1ः ब्याज और 5000 रुपये विलम्ब शुल्क देना होगा यदि आप की आय 5 लाख से ऊपर है। यदि आपकी आय 5 लाख से नीचे है तो सिर्फ 1000 रूपये विलम्ब शुल्क लगेगा और यदि आपकी आय 250000 रूपए से नीचे है तो कुछ भी लेट फीस नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि यद्यपि विलम्ब की रिटर्न फाइल करने के कुछ नुकसान है जैसे की रिफंड पर ब्याज नहीं मिलता,मकान सम्पति के अलावा कोई भी नुकसान अगले वित्तीय वर्ष में नहीं ले जा सकते है ,ब्याज और विलम्ब शुल्क देना पड़ता है फिर भी हम यही सलाह देते है की आप विलम्ब से ही सही लेकिन आयकर की रिटर्न जरूर दाखिल करें। ऐसा करना आपको भविष्य में होने वाले बड़े नुकसान से बचाता है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment