हरिद्वार। आर्य समाज सेक्टर-01,बी0एच0ई0एल0, हरिद्वार का 58वां वार्षिक यज्ञोवत्सव 04 दिसम्बर रविवार को आर्य समाज मन्दिर,सेक्टर 01 में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी आर्य समाज सेक्टर 01 के प्रधान डा0 महेन्द्र आहुजा ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर आर्य समाज सेक्टर 01 में आर्ष ज्ञान वैदिक पुस्तकालय का लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तकालय में आर्य समाज का वृहद साहित्य आर्यजनों के अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगा। वहीं युवा छात्रध्छात्राओं के लिए वैदिक संस्कृति से संबंधित साहित्य भी छात्रों व पाठकों के लिए उपलब्ध रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता व यज्ञ ब्रह्मा के रूप में पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 महावीर अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुयश वालिया, डा0 योगेश शास्त्री तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखण्ड के प्रधान दयानन्द तिवारी उपस्थित रहेंगे। डा0 आहुजा ने लोगों से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आह्वान करते हुए कहा कि वह नियत समय पर कार्यक्रम में उपस्थित हो। पुस्तकालय लोकार्पण में प्रतिभाग कर बच्चों को प्राचीन भारतीय वैदिक ज्ञान साहित्य से अवगत कराने की दिशा में अग्रसर होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक 17 कुण्डीय राष्ट्र कल्याण यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसके उपरान्त पुस्तकालय का लोकार्पण सम्पन्न किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment