हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत निर्बल बस्ती, शिवालिक नगर निवासी महिला ममता झा पत्नी सुमेश्वर झा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर परिवार की सुरक्षा की मांग की है। महिला का आरोप है कि कुछ अपराधी किस्म के नेपाली लड़कों से उनके परिवार को खतरा है। पूर्व में भी नेपाली लड़कों के द्वारा इनके पुत्रों के साथ मारपीट की जा चुकी है। इस संबंध में पुलिस में समझौता होने के बावजूद उनके पुत्रों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उनके बड़े पुत्र का रोड एक्सीडेंट करा दिया। गंभीर अवस्था में उनके पुत्र का भुमानंद हास्पिटल से ईलाज जारी है। इसके बावजूद उनके परिवार को धमकी दी जा रही है। मामला संज्ञान में आने के बाद पूर्वांचल उत्थान संस्था के सदस्यों ने एसएसपी से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment