हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर ज्वालापुर क्षेत्र में बहादराबाद रोड़ पर स्थित शराब के ठेके को हटाने की मांग की है। देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि ज्वालापुर क्षेत्र में हरिलोक कालोनी के बाहर मेन रोड़ पर स्थित शराब के ठेके के आसपास हरिलोक कालोनी, राज ब्लॉक कालोनी, जुर्स कंट्री सहित कई कालोनी हैं। जिससे आसपास की महिलाओं की वहां से गुजरने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। शराब का ठेका नगर निगम क्षेत्र में है। जिससे धर्मनगरी की मर्यादा को ठेस पहुंच रही हैं। हाईवे पर होने के कारण कई बार दुघर्टना भी हो चुकी है। इसलिए ठेके को अन्यत्र स्थापित किया जाए और चौक पर बस का इंतजार करने वाले यात्रीयों के लिए बैठने व धूप बरसात आदि से बचने की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। चरणजीत पाहवा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही ठेके को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया गया तो देवभूमि भैरव सेना संगठन कार्यकर्ता ठेके के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment