हरिद्वार। अन्जुमन फरोग ए अजा ज्वालापुर द्वारा इमाम बाड़ा अहबाब नगर ज्वालापुर में मौहम्मद साहब की बेटी जनाब ए फातिमा जहरा की शहादत (पुण्य तिथि) पर ब्लड बैंक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था के अध्यक्ष हैदर नकवी ने बताया कि हरिद्वार ब्लड वालंटियर टीम और ईएमए देहरादून के सहयोग से संस्था द्वारा लगाए गए कैम्प में शहरवासियों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए उत्साहपर्वूक रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। आपके द्वारा दिए गए रक्त से किसी का जीवन बचाने में मदद मिलती है। इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। संस्था के सचिव फिरोज जैदी व कोषाध्यक्ष एहतेशाम जैदी ने बताया कि रक्तदान शिविर में 83 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। उन्होंने कहा कि अंजुमन फरोग ए अजा द्वारा निंरतर सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। संस्था की और से ब्लड वालंटियर टीम ओर सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। रक्तदान करने वालो में हैदर नकवी, फिरोज जैदी,एहतेशाम, बाबररजा,अब्दुल रहमान,आमिर, कमाल,तालिब, मोहम्मद उस्मान, शोएब नकवी, जाहिद अली, मोहम्मद मुरसलीन, मोहम्मद मेहदी,अजय कुमार, नवरीन जहरा, आफताब हुसैन, शौकत अली,मोहम्मद मुज्तबा, बाबू खान, राशिद, समीर अहमद, सलीम खान, जमशेद अब्बासी,तस्लीम बनो, कासिब असलम,मुनीर अली,मोइन खान ,मोनिस अली, शहनवाज, राजा अली, अली फातिमा,मोहम्मद सागर,बिलाल रजा ,हसनैन हैदर,समीर अहमद, बिन्ते मोहम्मद, ताकिर हुसैन,रवि कुमार, नजीब खान,शोएब अंसारी,कलाम खान, नरेश कुमार, फैसल अली,अली हसन,नरजिस फातिमा,इक्तेदार नकवी,रविश, सुहैल,आशु जैदी,मुमताज फातिमा,वकार, मोहसिन अली,शेराज खान,परवीन,अजमत जहरा,उमैर राव, शब्बन अली,मोहताशम अब्बास,शोएब अली, अमान,दिलशाद नकवी, मोहसिन अंसारी, अली रजा,नसरुद्दीन, शहराज अंसारी, रिजवान अहमद, राव सलीम, राव अली हसन, मोहम्मद मोहसिन, हादी हसन,परवीन बानो, हुसैन अहमद, अली रजा, समीर अली ,आदिल ,इकबाल रजा, अमान खान, समर खान, खाशिफ खान, नवाज, अली फहीम खान आदि शामिल रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment