हरिद्वार। ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष एवं बजरंग दल के जिला संयोजक के खिलाफ कनखल थाना में दर्ज मुकदमे के संबंध में पंचपुरी के ऑॅॅॅटो एवं ई रिक्शा यूनियन ने बुधवार को बैठक कर मुकदमा दर्ज मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की। बैठक में नवीन तेश्वर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर एसएसपी से मुलाकात करने पर भी सहमति बनी। टेंपो और ई-रिक्शा महासंघ के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि यदि उनकी मांग पर पुलिस प्रशासन से सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो महासंघ बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने को बाध्य होगा। गौरतलब है कि कनखल थाने में एक ई रिक्शा चालक ने बजरंगी ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष नवीन तेश्वर पर अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज कराया था बुधवार को ऑटो यूनियन एवं ई रिक्शा यूनियन की बैठक में सहमति बनी कि इस विषय को लेकर एसपी से मिलकर मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग की जाएगी बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि एसएसपी से मुलाकात के बाद कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो महासंघ चक्का जाम जैसे निर्णय को बाध्य होगा बैठक में हरेंद्र कुमार सतीश वर्मा सुधीर चौधरी अभिषेक गोपाल रवि शर्मा राजेश जाटव शिवम बिष्ट कपिल विश्नोई अंगद सक्सेना परविंदर राजू मनोचा जगदीश भारद्वाज तथा सूरज आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment