हरिद्वार। जीएसटी नंबर दिलवाने के नाम पर एक युवक से सवा लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी कर ली गई। युवक को तब पता चला जब जीएसटी नंबर के कारण उसकी लाखों रुपए की रकम कंपनी ने रोक दी। इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार महेंद्र सिंह पुत्र महावीर निवासी नवोदय नगर ने कहा है कि उसकी मुलाकात वर्ष 2019 में जगजीतपुर निवासी राकेश के साथ हुई थी जिसने खुद को इनकम टैक्स का अधिवक्ता बताया था। आरोप है कि राकेश ने छल कपट पर और जीएसटी नंबर दिलाने के नाम पर हजारों रुपए की ठगी कर ली। आरोप यह भी है कि राकेश ने सेल टैक्स और जीएसटी जमा करने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में सवा लाख रुपए हड़प लिए। युवक ने आरोप लगाया है कि जीएसटी नंबर में खुद का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करा दी जिससे होने वाली कार्रवाई की उसको जानकारी नहीं हुई आरोपी है कि इस सम्बन्ध में सिडकुल पुलिस और पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी गई। लेकिन इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं हुई। आखिरकार थक हार कर पीड़ित युवक ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार मामले में राकेश पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment