हरिद्वार। रूद्रांश जनसेवा समिति की अध्यक्षा रजनी वालिया ने टीम के साथ बैरागी कैम्प स्थित झुग्गी बस्ती के बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर रजनी वालिया ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। सर्दी शुरू हो गयी है। ऐसे में झुग्गी बस्ती में रहकर व मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर करने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए रूद्रांश जनसेवा समिति की बैठक में सर्दी से बचाव के लिए बच्चों को स्वेटर वितरित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि बस्ती के सैकड़ों बच्चों को स्वेटर के साथ बिस्कुट, टाफी आदि भी वितरित की गयी। जनसेवा का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। कुलदीप वालिया ने कहा कि गरीब असहाय निर्धन परिवारों के उत्थान में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। मलिन बस्तियों कालोनियों में रह रहे बच्चों की शिक्षा के लिए मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। समान रूप से सभी को शिक्षा के अवसर प्राप्त हों। जिससे समाज का प्रत्येक तबका तरक्की कर सके। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि बालक बालिकाओं के लिए शिक्षा के अवसर दिए जाएं। जिससे वह समाज में सम्मान का जीवन व्यतीत कर सके।
Comments
Post a Comment