हरिद्वार। दक्षनगरी के विष्णु गार्डन स्थित श्रीगीता विज्ञान आश्रम में धर्म और अध्यात्म के वैज्ञानिक स्वरूप पर चर्चा हुई। जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज द्वारा खानपान एवं रहन-सहन में सुधार कर जीवन को सुखी और शरीर को स्वस्थ रखने के उपायों की जानकारी दी, जिनका अनुसरण कर व्यक्ति चिरायु बन सकता है। मानव जीवन को प्रकृति की अनमोल धरोहर बताते हुए महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि प्रकृति ही ब्रह्म का बास है और जो जीव प्रकृति (ब्रह्म) भगवान को अपना जीवन समर्पित कर देता है। भगवान उसको सदा सुखी रखते हैं। प्रकृति के विरुद्ध आचरण और आहार ही व्यक्ति की व्यथा का कारण बनता है। मनुष्य को छोड़कर सभी जीवधारी प्रकृति की व्यवस्था के अनुरूप जीवन यापन करते हैं और सदा स्वस्थ रहते हैं, जबकि आजकल 80 प्रतिशत मनुष्य किसी न किसी प्रकार की व्यथा से व्यथित है। आहार एवं व्यवहार के नियमों का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि जीवित खाद्य पदार्थ का सेवन व्यक्त को स्वस्थ एवं चिरायु बनाता है। बिना पकाई गई सब्जियां सलाद के रूप में भोजन से पूर्व सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत रहता है और कभी अपच की शिकायत नहीं आती है। कई प्रकार के भोजन एक दूसरे के विपरीत गुणों वाले होते हैं। भोजन की सर्वोत्तम विधि यह है कि एक बार में एक ही प्रकार का भोजन करें, एक साथ कई प्रकार की सब्जियां पाचन तंत्र को कमजोर करती हैं। भोजन के बाद और रात्रि के समय कभी भी फलों का सेवन नहीं करना चाहिए। 25 वर्ष की आयु के बाद सप्ताह में एक दिन या 15 दिन में एक बार अथवा महीने में एक दिन का उपवास अवश्य रखना चाहिए। इससे पाचन तंत्र को आराम मिलता है। उपवास का अर्थ शरीर की स्वच्छता से होता है। उपवास में निराहार न रहकर जल और फल का सेवन करना चाहिए। इस अवसर पर हरिद्वार सहित निकटवर्ती कई प्रांतों के भक्त उपस्थित थे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment