हरिद्वार। मुख्यमंत्री के नशा मुक्त उत्तराखण्ड के संकल्प के तहत पुलिस की ओर से शहर से देहात तक वर्ष के अन्तिम दिन फिर सजी पुलिस की चौपाल, नशे के विरुद्ध जनता से मांगा सहयोग। चौपाल में पुलिस ने आहवान किया कि नशे के चलते खोखली होती जा रही नसों को साफ करने लिए क्या आप सब भी हैं हरिद्वार पुलिस के साथ। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत समाज को नशे की लत से बचाने एवं एक नशा रहित समाज के निर्माण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिह की पहल पर जनता के और नजदीक जाकर उन्हे जागरूक करने के लिए आज फिर हर शनिवार की तरह जनपद के विभिन्न स्थानों चौपाल आयोजित की गई। एक मोहल्ला,एक गांव के तहत चयनित स्थानों पर जनता को नशे के कारण बर्बाद हो रहे घरों के प्रति सचेत करते हुए इस बुराई को समाज से दूर करने के लिए जनसहयोग मांगा गया। नशे के दुष्प्रभाव पर विस्तृत चर्चा के पश्चात सकारात्मक रूख अपनाते हुए उपस्थित जन द्वारा भी हर स्तर पर इस बुराई को दूर करने के लिए हर संभव सहयोग का वादा किया।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment