हरिद्वार। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे स्थित ज्वालापुर पुल जटवाड़ा के पास एक निजी स्कूल के चेयरमैन के कार्यालय में घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा 10 लाख की रकम चोरी कर ली गई। चोरी की जानकारी तब हुई जब चैयरमेन अपने ऑफिस पहुॅचे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची ज्वालापुर पुलिस स्कूल कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे कैमरे खंगाले में जुटी रही,लेकिन इस संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया। बहरहाल पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार क्षेत्रान्गर्त स्थित एक निजी स्कूल के चेयरमैन यूसी जैन स्कूल कैंपस में बने कार्यालय में पहुंचे ,तब उन्होंने देखा कि उनकी मेज की दराज में रखी 10 लाख की रकम गायब है। 10 लाख की रकम गायब होने की जानकारी सामने आने पर स्कूल प्रबंधन में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी आरके सकलानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार्यालय के अंदर की एक खिड़की खुली हुई थी और पीछे लगा सीसीटीवी कैमरा खराब पाया गया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार स्कूल कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। स्कूल चेयरमैन के कार्यालय की चाबी रात के समय सिक्योरिटी गार्ड के पास रहती है पुलिस उसके गार्डों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि कार्यालय की खिड़की खुली थी, यह भी गौर करने वाली बात है। बहरहाल पुलिस को फिलहाल कोई नहीं मिला है। लेकिन जांच जारी है बहरहाल पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment