हरिद्वार। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्यामल कुमार ने भेल की नवनियुक्त महाप्रबंधक डा.शारदा स्वरूप को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य एवं श्रीगुरू रविदास लीला समिति के अध्यक्ष श्यामल प्रधान एवं उनकी पत्नी पूर्व पार्षद लक्ष्मी देवी ने भेल की नवनियुक्त महाप्रबंधक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा.शारदा स्वरूप का स्वागत कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवा के प्रति समर्पित रहने वाली डा.शारदा स्वरूप का समाज सेवा भी उल्लेखनीय योगदान रहा है। उनके नेतृत्व में भेल सफलता की नई ऊंचाईयां तय करेगा। स्वागत करने वालों में गुरु रविदास लीला समिति के महामन्त्री योगेन्द्र पाल रवि,कोषाध्यक्ष राजन कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश, जन्मोत्सव समिति के पूर्व संयोजक विजय पाल सिंह, प्रधानाचार्य किरण पाल,टेकचंद, विनोद कुमार,राकेश बेदी,भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल,राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment