हरिद्वार। तीर्थनगरी’ में जहां आजकल राजनेता समाज सेवा की बजाए अपनी राजनीति में उलझे रहते हैं और घर भरने में लगे रहते हैं,वही इन सब चीजों से दूर एक राजनेता आजकल स्कूल कॉलेजों में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को सर्दियों से बचाव के लिए शॉल और कंबल वितरित कर रहे हैं। यह राजनेता है भाजपा के वरिष्ठ नेता और लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता,जो पिछले 1 महीने से हरिद्वार के प्राइमरी जूनियर हाई स्कूल और इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को शॉल और कंबल बांट रहे हैं। जिससे जरूरतमंद छात्र-छात्राएं और उनके परिजन संजय गुप्ता को दुआएं दे रहे हैं और उनकी दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं। संजय गुप्ता का कहना है कि वे यह सब कार्य किसी राजनीति मकसद से नहीं बल्कि आत्म संतुष्टि के लिए कर रहे हैं। उनका कहना है कि छोटे बच्चों में भगवान का रूप होता है और स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और उनका उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के इस कथन को अमलीजामा पहनाना है। संजय गुप्ता अब तक कनखल के कन्या जूनियर हाई स्कूल श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज हरिद्वार के आनंदमई इंटर कॉलेज में जाकर छात्र छात्राओं को शॉर्ट और कंबल वितरण का कार्य कर चुके हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में जाकर छात्र छात्राओं को शॉल और कंबल वितरित किए से पूर्व रक्षाबंधन के अवसर पर संजय गुप्ता ने कई स्कूल कॉलेजों में जाकर बालिकाओं से राखियां बधवाई थी। उपहार भेंट किए थे और इसके अलावा उन्होंने दीपावली मिलन कार्यक्रम में आम जनमानस को आमंत्रित कर जनता का दिल जीता निस्वार्थ भाव से संजय गुप्ता समाज सेवा के कार्य में लगे हैं।
Comments
Post a Comment