हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना की और निरंजन पीठाघीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया। जिला अधिकारी को माता की चुनरी व नारियल भेंटकर आशीर्वाद प्रदान करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय जनता के हितों में सदैव ही सहयोग प्रदन करते हैं। धर्मनगरी में होने वाले धार्मिक आयोजनों को सकुशल संपन्न कराने में विशेष भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी एवं विभिन्न गंगा घाटों के सौन्दर्यकरण के कार्यो के अलावा कांवड़ मेले जैसे आयोजनों को सकुशल संपन्न कराना जिलाधिकारी की अच्छी कार्यशैली को दर्शाता है। आम जनमानस की शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर हल करना अधिकारियों की विशेषता को दर्शाता है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि धर्मनगरी में देश दुनिया से श्रद्धालु भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं। उनको सुविधाएं प्रदान करना ही प्रशासन की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज देश दुनिया में सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। आश्रम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को धर्म के क्रियाकलापों से अवगत कराना आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरी की कार्यशैली को दर्शाता है। समय समय पर भक्तों को हिंदू संस्कृति एवं सनातन संस्कृति की जानकारियां भी स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज द्वारा प्रदान की जाती है। जिससे श्रद्धालु भक्त देश दुनिया में भक्ति भाव का संदेश लेकर लौटते हैं।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment