हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में महिला से गैंगरेप करने के मामले में आरोपी दस हजार के इनामी आरोपी पीरु को पिरान कलियर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व मामले में दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शनिवार सुबह महिला से गैंगरेप का आरोपी कलियर चौराहे पर खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है,सूचना पाकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। ज्ञात रहे कि बीते अप्रैल माह में सिडकुल पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ गैंगरेप के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश देने जुटी हुई थी। महिला ने सिडकुल थाने में हजारा ग्रंट निवासी पीड़िता ने पीरू पुत्र सीदा, वाजिद पुत्र शौकत अब्दुल पुत्र नन्हा के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस आरोपियों की तलाश में कई बार दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ पा रहे थे। पुलिस की ओर से तीनों की गिरफ्तारी पर 10000 का इनाम भी घोषित किया गया था। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार मामले में दस हजार के आरोपी पीरू पुत्र सीदा को पुलिस ने पकड़ लिया है। मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment