हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में मिश्रा गार्डन कॉलोनी में पिटबुल ब्रीड के कुत्ते द्वारा एक 9 वर्षीय बच्चे ज्योति को काटकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में मुकदमा दर्ज की गई है। दरअसल यह बच्चा अपनी बुआ के यहां पढ़ने के लिए आया था और वहीं के निवासी शिवम चंदवानी के पिटबुल कुत्ते ने ज्योति को पकड़ लिया और उसके पेट और हाथ पर काट लिया। यह घटना 2 दिसंबर की है तब से ज्योति का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था मगर इस दौरान कुत्ते के मालिक द्वारा किसी तरह का कोई संपर्क किये जाने पर ज्योति के पिता विशाल गुप्ता ने कनखल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस इस संबंध में धारा 289 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। क्योंकि इस ब्रीड के कुत्ते पालने पर कुछ नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में प्रतिबंध भी है इसको लेकर पुलिस नगर निगम से भी संपर्क करने की बात कह रही है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment