हरिद्वार। विगत अक्टूबर माह में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के प्रेमनगर आश्रम के पास हुए गोली चलाने के मामले में फरार चल रहे 5000 के इनामी आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवती के ब्वॉयफ्रेंड को पुलिस ग्रुप में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है,जबकि मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार क्षेत्र निवासी आयुष को प्रेम नगर आश्रम के पास हुए विवाद में गोली मार दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि युवती के एक्स गर्लफ्रेंड ने उधार ली गई रकम वापस ले ली थी, जिसकी जानकारी युवती ने अपने मौजूदा प्रेमी अभिषेक तेवतिया पुत्र सुरेश पाल निवासी करौली रोड गंगा नगर मेरठ यूपी को दी थी। देर रात को अपने दोस्तों के साथ यहां पहुंचे अभिषेक ने ही पूर्व से संपर्क कर बुलाया था, जिसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर बुलाया। युवती के एक्स व्याफेंड युवक को कार में बैठाने में असफल रहने पर उन्होंने उसे गोली मार दी थी। युवक को तब कनखल के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित कर दिया गया था। कोतवाली प्रभारी के अनुसार 5000 के इनामी आरोपी नितिन मलिक पुत्र सुरेश पाल निवासी मकान नंबर 59 औरंगाबाद गाजियाबाद यूपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment