हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में लक्सर मार्ग पर हुई तीन दो पहिया वाहनों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए,जिनका उपचार जारी है। कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौर के अनुसार हरिद्वार लक्सर मार्ग पर आईटीआई के पास रविवार देर रात 3 दो पहिया वाहन में की आपस में भिड़ंत हो गई,इसमें सभी घायलों को अलग-अलग अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान एक दो पहिया वाहन चालक मानव शर्मा 23 वर्ष पुत्र रवि कुमार शर्मा निवासी महेंद्र विहार राजा गार्डन जगजीतपुर की मौत हो गई। अभीलाल यादव पुत्र प्रमोद कुमार निवासी गणपति धाम फेस-2, मनीष ठाकुर पुत्र रमेश कुमार ठाकुर निवासी 12 विष्णु गार्डन,आशु पुत्र रंजीत सिंह निवासी निकट कोतवाली ज्वालापुर खालसा डेयरी एवं गोलू उर्फ आकाश निवासी विष्णु गार्डन को अस्पताल भेजा गया, हालत गंभीर होने पर गोलू को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त अवस्था में 3 दुपहिया वाहन बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस को किसी भी तरफ से इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment