हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में लक्सर मार्ग पर हुई तीन दो पहिया वाहनों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए,जिनका उपचार जारी है। कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौर के अनुसार हरिद्वार लक्सर मार्ग पर आईटीआई के पास रविवार देर रात 3 दो पहिया वाहन में की आपस में भिड़ंत हो गई,इसमें सभी घायलों को अलग-अलग अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान एक दो पहिया वाहन चालक मानव शर्मा 23 वर्ष पुत्र रवि कुमार शर्मा निवासी महेंद्र विहार राजा गार्डन जगजीतपुर की मौत हो गई। अभीलाल यादव पुत्र प्रमोद कुमार निवासी गणपति धाम फेस-2, मनीष ठाकुर पुत्र रमेश कुमार ठाकुर निवासी 12 विष्णु गार्डन,आशु पुत्र रंजीत सिंह निवासी निकट कोतवाली ज्वालापुर खालसा डेयरी एवं गोलू उर्फ आकाश निवासी विष्णु गार्डन को अस्पताल भेजा गया, हालत गंभीर होने पर गोलू को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त अवस्था में 3 दुपहिया वाहन बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस को किसी भी तरफ से इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment