हरिद्वार। श्री गुरू रविदास अखाड़े के अध्यक्ष रविदासाचार्य पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने पूर्व वनाधिकारी किशनचंद के खिलाफ हलद्वानी विजिलेंस कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद उन्हें अखाड़े के महामंत्री से मुक्त कर दिया है। रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि सेवानिवृत आईएफएस अधिकारी किशनचंद के खिलाफ विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी जांच पूरी होने एवं सन्यास परम्परा धारण करने तक उन्हें अखाड़े के महामंत्री पद से मुक्त किया जाता है। साथ ही उन्हें अखाड़े की सभी गतिविधियों से भी मुक्त कर दिया गया है। पूर्व वनाधिकारी किशनचंद को बीते माह उत्तरी हरिद्वार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में रविदासाचार्य पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने श्री गुरू रविदास अखाड़े का महामंत्री नियुक्त किया था। पूर्व डीएफओ किशनचंद के खिलाफ उनके कार्यकाल के दौरान अवैध निर्माण, हरे पेड़ों के कटान, ठेकेदारों को फर्जी बिलों के जरिए भुगतान करने आदि मामलों के आरोपों में विभागीय जांच के बाद हलद्वानी विजिलेंसं कोर्ट से वारंट जारी किए गए हैं। विजिलेंस टीम उनकी तलाश कर रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment