Skip to main content

सीनियर सिटीजन फोरम की बैठक में बुजुर्गो ने एसएसपी को बतायी समस्याएं

 एसएसपी अजय सिंह ने दी सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी 


हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह ने फेस-3 शिवालिक नगर में ’सीनियर सिटिजन फोरम’ की बैठक में प्रतिभाग किया और सीनियर सिटीजन से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। सीनियर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने एसएसपी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया। बैठक में सीनियर सिटीजन श्रीमती रीता नायर ने समस्या की जानकारी देते हुए बताया घर के बगल में ऊंची ऊंची मंजिल के फ्लैट बनने से उनके घर में धूप नहीं आती। जिस कारण से उनके पति बीमार रहते हैं। एनके मिश्रा ने बताया कि कॉलोनी में खाली पड़े घरों में अक्सर अंधेरा रहने के कारण गलत लोग पाए जाते हैं। पुलिस को इसकी चेकिंग करनी चाहिए। मिलन प्रभात ने बताया कि कॉलोनी में पार्किंग की सुविधा ना होने से गाड़ियां आड़ी तिरछी खड़ी रहती है। एससी त्यागी ने बताया कि नई उम्र के बच्चे साईलेंसर निकालकर मोटरसाइकिल, स्कूटी आदि ज्यादा तेज गति से चलाते हैं। इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अशोक मेहता ने बताया कि बहत से घरों में कोई नहीं रहता और सिडकुल बनने से आए मुजफ्फरनगर,बिजनौर एवं अन्य राज्यों के लोगों का सत्यापन किया जाए। पुलिस स्टाफ की कमी के कारण पुलिस यहां कम आती है। पुलिस गश्त बढ़ायी जाए। एमएस अग्रवाल ने कि कहा गया गाड़ी चेकिंग के दौरान बुजुर्गों को ओरिजिनल कागज लाने के लिए समय दिया जाना चाहिए। क्योंकि चोरी अथवा खो जाने के डर से बुजुर्ग अक्सर ओरिजिनल कागज गाड़ी में नहीं रखते। डीएन मिश्रा ने कहा कि पुलिस स्टाफ की कमी के कारण पुलिस वैन को सोसाइटी के समय-समय पर चक्कर लगाने चाहिए। मांगीलाल ने बताया कि क्षेत्र में एबीसीडी पार्क काफी बड़ा है और शाम के समय यहां कई आवारा किस्म के लड़के घूमते रहते हैं। साइलेंसर हटाकर तेज आवाज में गाड़ी चलाते हैं। उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। एमके रैना ने बताया कि क्षेत्र में सड़कों पर कुछ स्पीड ब्रेकर डेंजरस है जो एक्सीडेंट रोकते नहीं बल्कि कराते हैं। सर्वे कराके ऐसे स्पीड ब्रेकर को ठीक कराया जाए। राकेश शर्मा ने बताया कि कॉलोनी में कभी-कभी दिन में एवं अक्सर शाम के समय कुछ बच्चे स्मोकिंग करते हैं और तेजी से नशे की तरफ झुक रहे हैं। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। समस्याओं को सुनकर एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि “पुलिस द्वारा अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। नशे की रोकथाम हेतु चौपाल कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसमें क्षेत्र के सबसे अधिक प्रभावित मोहल्ला, कस्बा, गांव आदि को चिन्हित करते हुए उसे सबसे पहले नशा मुक्त करने का टारगेट किया है। प्रेशर और तेज आवाज वाले साइलेंसर, नाबालिक बच्चों द्वारा गाड़ी चलाना आदि पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पूरे जनपद में जहां-जहां कैमरे लगे हैं। उनकी मैपिंग की जा रही है। उसकी जानकारी जल्दी ही दी जाएगी। ताकि आपको यह पता चल सके कि आपके पूरे कॉलोनी क्षेत्र में कहां-कहां पर कैमरे लगे हैं और कहां पर और अधिक कैमरे लगाए जाने आवश्यक है। स्पीड ब्रेकर के संदर्भ में संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित किया जाएगा। सीनियर सिटीजन की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं का समाधान पुलिस की प्राथमिकताओं में से एक है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल मदद हेतु ‘उत्तराखण्ड पुलिस एप‘ के कंटेंट ‘गौरा शक्ति‘ अथवा “सिनियर सिटिजन” से मदद ले सकते हैं। जिसमें एस.ओ.एस बटन के माध्यम से आपकी जीपीएस लोकेशन मिलने से यथाशीघ्र पुलिस आपके पास पहुंच जाएगी। बैठक के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, फोरम के अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता एवं सेक्रेटरी पी.पी. धस्माना, रिटायर्ड सीओ जेपी जुयाल आदि अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।