Skip to main content

विधायकों संग एसएसपी की समन्वय बैठक, समन्वय बेहतर बनाने को लेकर कई मुद्दों पर परिचर्चा


 हरिद्वार। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित कान्फ्रेंस हॉल में जनपद हरिद्वार के सभी 10 विधायकों के साथ एसएसपी अजय सिंह द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य लक्ष्य जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करना था। उक्त अवसर पर अजय सिंह द्वारा विधायकों को जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में आम जनता की समस्याओं के समाधान करने और क्षेत्र को अपराध से मुक्त करने के सम्बन्ध में भी विचार विमर्श किया गया, फरियादियों की शिकायतों पर चाहे वह विधायक स्तर पर हो या पुलिस एंव प्रशासन स्तर पर हो समस्याओं का निदान होना नितान्त आवश्यक है। बैठक में विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र की पुलिस से सम्बन्धित मुख्य बातों को रखा गया जिसके समाधान हेतु बैठक में उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया कि जो भी प्रकरण जनता के हित में हों तथा सही प्रतीत होते हों उनमें तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए साथ ही अधिनस्थों को भी अवगत कराया गया कि समय-समय पर अपनेदृअपने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित की जाये जिससे कि जन समस्याओं का समाधान नहीं निकल पाता है उन्हे एक चोपाल के रुप में सुलझाकर जनता हित में कार्य किया जाये जिसमें सभी की सहमति नितान्त आवश्यक है। बैठक में उपस्थित विधायकगणों द्वारा अवगत कराया कि जनहित में पुलिस को कभी भी सहयोग की आवश्यकता प्रतीत होती है तो हम सभी लोग मिलकर पुलिस के साथ में हैं। उक्त बैठक में विधायक विरेन्द्र कुमार जाति, विधायक रवि बहादुर, विधायक श्रीमती ममता राकेश,विधायक श्रीमती अनुपमा रावत, विधायक आदेश चौहान, विधायक फुरकान अहमद, विधायक सरबत करीम अंसारी, विधायक हाजी मौ० शहजाद शामिल हुए। इस दौरान विधायकों ने अपने अपने क्षेत्रों से जुड़े समस्याओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समझ रखा। बैठक में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न किशोर एवं जनपद पुलिस के समस्त क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

गुरु ज्ञान की गंगा में मन का मैल,जन्मों की चिंताएं और कर्त्तापन का बोध भूल जाता है - गुरुदेव नन्दकिशोर श्रीमाली

  हरिद्वार निखिल मंत्र विज्ञान एवं सिद्धाश्रम साधक परिवार की ओर से देवभूमि हरिद्वार के भूपतवाला स्थित स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम में सौभाग्य कीर्ति गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। इस पावन पर्व के अवसर पर स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम और आसपास का इलाका जय गुरुदेव व हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा। परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद (डॉ नारायण दत्त श्रीमाली) एवं माता भगवती की दिव्य छत्रछाया में आयोजित इस महोत्सव को संबोधित करते हुए गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली ने गुरु एवं शिष्य के संबंध की विस्तृत चर्चा करते हुए शिष्य को गुरु का ही प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वयं को देखने के लिए दर्पण के पास जाना पड़ता है,उसी प्रकार शिष्य को गुरु के पास जाना पड़ता है, जहां वह अपनी ही छवि देखता है। क्योंकि शिष्य गुरु का ही प्रतिबिंब है और गुरु भी हर शिष्य में अपना ही प्रतिबिंब देखते हैं। गुरु में ही शिष्य है और शिष्य में ही गुरु है। गुरु पूर्णिमा शिष्यों के लिए के लिए जन्मों से ढोते आ रहे कर्त्तापन की गठरी को गुरु चरणों में विसर्जित कर गुरु आलिंगन में बंधने का दिवस