हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने विवाह समारोह में तमंचे लहराते हुए नाच रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना श्यामपुर पुलिस के अनुसार क्षेत्र के टांटवाला गांव में शादी में दो युवक तमंचा लहराते हुए डांस कर रहे थे। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों युवक खेतों के रास्ते फरार हो गए। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि तमंचा लहराने वाला एक युवक लवि कुमार पुत्र राजेश गांव का ही रहने वाला है। जबकि दूसरा युवक प्रियांशु सैनी पुत्र बबलू सैनी नगीना बिजनौर का निवासी है। जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देशी तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। दोनों के खिलाफ सबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
Comments
Post a Comment