Skip to main content

कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार को याद किया

संसदीय ज्ञान और जन संघर्षो के अुनभवी नेता थे अम्बरीष कुमार-करन माहरा


 हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक दिवंगत अम्बरीष कुमार की 74वीं जयंती के अवसर पर नगर निगम परिसर में आयोजित स्मरण समारोह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि पूर्व विधायक स्व0अम्बरीष कुमार को संसदीय ज्ञान के साथ-साथ जन संघर्षों का भी बहुत अनुभव था। जिसके माध्यम से वह वर्षो तक लगातार जनता की सेवा करते रहे। प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर और सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि दिवंगत अमरीश कुमार ने जीवन पर्यंत सांप्रदायिक ताकतों और विचारधारा से समझौता नहीं किया और आजीवन गरीब, मजदूर, अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ते रहे। वरिष्ठ पत्रकार अनंत मित्तल ने कहा कि  अम्बरीष कुमार हरिद्वार की मिट्टी के लाल थे और जीवन भर हरिद्वार की जनता के लिए संघर्ष करते हुए अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे। उन्होंने अपनी विचारधारा से समझौता किए बगैर 40-50 वर्षों तक राजनीति की मुख्यधारा में बने रहे। उन्होंने इमरजेंसी के बाद इंदिरा गांधी की पहली जनसभा हरिद्वार में आयोजित की थी। जिसके बाद इंदिरा गांधी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि अम्बरीष कुमार एक विचारधारा थे। जो जीवन पर्यंत और जीवन के पश्चात भी हमारे बीच में विचारों को लेकर रहेंगे। पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि अम्बरीष कुमार के जीवन में गांधी की सहिष्णुता जवाहरलाल की दूरदर्शिता, अंबेडकर का संविधान और भगत सिंह के समाजवाद के मिश्रण की झलक दिखती थी। उनके विचार और उनका जीवन दर्शन आज भी नौजवानों को संघर्ष के लिए प्रेरित करते है। युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि अम्बरीष कुमार नौजवान पीढ़ी के लिए आदर्श और संघर्ष का प्रतीक है। पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि हरिद्वार में हुए इंजीनियर हत्याकांड के विरोध में सबसे पहली आवाज उठाने वाले अम्बरीष कुमार ही थे। जिन्होंने उसे जन आंदोलन बनाकर तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह को हरिद्वार आने के लिए मजबूर किया। सभा को  मुकर्रम अंसारी,  जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी,सोम त्यागी, इदरीस आदि ने भी सम्बोधित किया। सभा में डा. प्रतिमा, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी, विजय सारस्वत,नवीन सती,पार्षद राजीव भार्गव, कैलाश भट्ट,इसरार सलमानी,शहाबुद्दीन अंसारी,रियाज अंसारी,मेहरबान खान,अशोक शर्मा,उदयवीर सिंह ,तहसीन अंसारी,जफर अब्बासी,शौकीन अहमद,राव अफजल,पुनीत कुमार,अंकित चौहान, प्रजापति, धनीराम शर्मा, राजेंद्र भारद्वाज,मुकुल जोशी,अनंत पांडे,दीपक कोरी,नईम कुरैशी,जसवंत चौहान,सतीश जैन,सुनील कुमार,शुभम जोशी, जितेंद्र रघुवंशी, देवाशीष भट्टाचार्य, अकरम प्रधान, विशाल सिखौला, अंकित चौधरी,प्रशांत शर्मा,अजय गिरी,धर्मेंद्र चौधरी,सगीर अहमद,सत्यनारायण शर्मा,सुरेंद्र तेश्वर,राजेंद्र श्रमिक,राजेंद्र चुटैला,तीरथ पाल रवि, प्रीतम कुमार, हारून प्रधान,नरेश मेहता, मधुकांत गिरी,पवन शर्मा, शत्रुघ्न गिरी,नवीन जोशी,तरुण व्यास, दीपक जखमोला,दीपक पाण्डेय,समर्थ अग्रवाल,महेश दास,महेश जोशी,शेखर रोहेला,विनोद वर्मा, याज्ञिक वर्मा,शरद शर्मा, पवन शर्मा, वेदांत उपाध्याय, ओम मलिक,आयुष सैनी,सोनू शर्मा,सारिका त्यागी,तेज कुमार, रेखा गुप्ता, किरण सिंह,सुरेंद्र ठेकेदार,सुरेंद्र गिरी,ऋषभ वशिष्ठ,राहुल कुमार,अमन चौहान,लक्ष्य चौहान ,सगीर छोटा,प्रदीप त्यागी,नरेंद्र उपाध्याय,संतोष चौहान,अशोक गुप्ता,ऋषभ कांत गिरी,प्रमोद गोस्वामी,रवि कुमार लड्डू,मनोज छाछर,मोहित अरोड़ा,सचिन भार्गव,विक्रम भाटिया आदि  उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

गुरु ज्ञान की गंगा में मन का मैल,जन्मों की चिंताएं और कर्त्तापन का बोध भूल जाता है - गुरुदेव नन्दकिशोर श्रीमाली

  हरिद्वार निखिल मंत्र विज्ञान एवं सिद्धाश्रम साधक परिवार की ओर से देवभूमि हरिद्वार के भूपतवाला स्थित स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम में सौभाग्य कीर्ति गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। इस पावन पर्व के अवसर पर स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम और आसपास का इलाका जय गुरुदेव व हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा। परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद (डॉ नारायण दत्त श्रीमाली) एवं माता भगवती की दिव्य छत्रछाया में आयोजित इस महोत्सव को संबोधित करते हुए गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली ने गुरु एवं शिष्य के संबंध की विस्तृत चर्चा करते हुए शिष्य को गुरु का ही प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वयं को देखने के लिए दर्पण के पास जाना पड़ता है,उसी प्रकार शिष्य को गुरु के पास जाना पड़ता है, जहां वह अपनी ही छवि देखता है। क्योंकि शिष्य गुरु का ही प्रतिबिंब है और गुरु भी हर शिष्य में अपना ही प्रतिबिंब देखते हैं। गुरु में ही शिष्य है और शिष्य में ही गुरु है। गुरु पूर्णिमा शिष्यों के लिए के लिए जन्मों से ढोते आ रहे कर्त्तापन की गठरी को गुरु चरणों में विसर्जित कर गुरु आलिंगन में बंधने का दिवस