हरिद्वार। नेशनल यूनियन ऑफ जार्नलिस्टस-इंडिया की उत्तराखंड इकाई के प्रदेशाध्यक्ष संजय तलवार द्वारा हल्द्वानी में दैनिक आज के उत्तराखंड ब्यूरो चीफ ’दिनेश जोशी’ को कुमायूँ मंडल अध्यक्ष व हरिद्वार में इंडिया न्यूज के वरिष्ठ संवाददाता ’धर्मेद्र चौधरी’ को गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष मनोनीत किया है। उक्त दोनों पदाधिकारियो की इन पदों पद पर लगातार दूसरी बार ताजपोशी की गयी है। संजय तलवार ने दोनों पदाधिकारियो से आशा व्यक्त की है कि वह संगठन को मजबूती प्रदान करने व पत्रकार हितों के कार्यो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे। दोनों पदाधिकारियो के मनोनयन पर उन्हें एनयूजे-आई की प्रांतीय कार्यकारिणी के मुख्य संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा,संरक्षक कैलाश जोशी,तारादत्त गुर्रानी,रामचन्द्र कन्नौजिया, सुनील दत्त पांडे, केके गुप्ता,प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र भारद्वाज,भगवान सिंह गंगोला, निशांत चौधरी, विकास झा,अविकल थपियाल, सुशील कुमार त्यागी, मनोज लोहनी, एम हसनैन, प्रमोद बमेटा, सरोज आनंद जोशी,हरीश भट्ट,रमेश यादव,डॉ.नवीन जोशी, सुशील खत्री, कमल श्रीवास्तव, गोविंद मेहता, विश्व दीपक नौटियाल,जयपाल सिंह,गिरीश पांडे, प्रवीण चोपड़ा, सुनील तलवार आदि सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्य पत्रकारों ने शुभकामनाएं दी।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment