Skip to main content

’राज्य आंदोलन की कहानी, कलमकारों की जुबानी’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया


 हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट द्वारा प्रैस क्लब सभागार में आयोजित संगोष्ठी में पत्रकारों ने राज्य आंदोलन में मीडिया कवरेज के अनुभव और आंदोलन में उनकी भूमिका पर विचार साझा किये।’राज्य आंदोलन की कहानी, कलमकारों की जुबानी’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रतनमणि डोभाल ने कहा कि उस समय आंदोलन में जो घट रहा था पत्रकारों ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए उसकी सच्चाई को देश दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि आन्दोलन उत्तराखंड को विरासत में मिले हैं। आजादी का आंदोलन हो या राजशाही के विरुद्ध आंदोलन हो या सत्ता के विकेंद्रीकरण के लिए चला राज्य आंदोलन हो। डोभाल ने कहा कि राजधानी के मामले में गैरसैंण हमारे लिए गैर हो गया है। छत्तीसगढ़ और झारखंड के मुकाबले 22 साल में सरकार उत्तराखंड को एक स्थाई राजधानी नहीं दे पाई है। वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती शशि शर्मा ने कहा कि राज्य आन्दोलन अभूतपूर्व और अविस्मरणीय था। उन्होंने राज्य आंदोलन के दौर की पत्रकारिता में, समाचार संकलन और प्रेषण में आने वाली कठिनाईयों के साथ मसूरी गोलीकांड और हरिद्वार में चले वृहद आंदोलन का संस्मरण बयां किया। उन्होंने मसूरी में गोली चलने के बाद अपने छायाकार पति बालकृष्ण शर्मा के साथ कर्फ्यू में फंसने और भूखे प्यासे रहकर कवरेज करने का घटनाक्रम सुनाते हुए कहा कि राज्य आंदोलन में मीडिया कवरेज की कठिनाइयां आज भी आंखों के सामने जीवंत होकर तैरती हैं। वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण झा ने कहा कि एक समय ऐसा भी आया कि उन्हें आंदोलनकारियों के गुस्से और आक्रोश से डर लगने लगा था। उन्होंने कहा आंदोलनकारियों के जज्बे ने इस राज्य का निर्माण किया है। आंदोलनकारियों ने अपना काम किया और मीडियाकर्मी के रूप में हमने अपना फर्ज निभाया। राज्य बनने के बाद जहां सरकार और शासन तक हमारी पहुंच आसान हुई है वहीं विकास भी हुआ है। पत्रकार ललितेन्द्र नाथ ने अपने पिता स्वर्गीय शोभानाथ की आंदोलन में भूमिका के साथ स्वयं के अनुभव साझा करते हुए कहा कि धरना प्रदर्शन के साथ-साथ उस समय हरिद्वार में जो 3 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनी राज्य आंदोलन के दौर में ऐसी श्रंखला कहीं देखने को नहीं मिली। उन्होंने कहा कि जितने दिन भी हरिद्वार में धरना प्रदर्शन चला और जुलूस निकले उस समय सर्दी, गर्मी, बरसात हर मौसम में मीडिया ने भी जुनून के रूप में पत्रकारिता की। वरिष्ठ पत्रकार विक्रम छाछर ने कहा कि उन्होंने हरिद्वार के आंदोलन को बहुत नजदीक से देखा है और निरंतर उसकी कवरेज की है। उन्होंने पत्रकार के रूप में आंदोलनकारियों का ऐसा लंबा संघर्ष कभी नहीं देखा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में हरिद्वार जनपद के लोगों की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने सिलसिलेवार हरिद्वार में चले आंदोलन का घटनाक्रम श्रोताओं के साथ साझा किया। रूड़की से आये उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने कहा हरिद्वार के लोगों ने कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ी है। जिसमें हरिद्वार को जिला बनाने, हरिद्वार जिले को उत्तराखंड में शामिल करने और हरिद्वार सहित उत्तराखंड राज्य बनाने की मांग प्रमुख थी। उन्होंने कहा 3-3 मोर्चों पर लड़ाई आसान नहीं थी। कई पक्षों के विरोध के बावजूद हरिद्वार जनपद उत्तराखंड में शामिल हुआ। उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों के व्यक्तिगत स्वार्थों में लिप्त होने को पीड़ादायक बताया। साथ ही मुजफ्फरनगर कांड के आरोपियों के बरी होने, न्यायालय में सही ढंग से पैरवी ना होने, गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित न करने और अंकिता हत्याकांड सहित महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने मीडिया के साथ इस तरह की संगोष्ठियों को समाज के हित में अत्यंत उपयोगी और निरंतर किए जाने की जरुरत बतायी। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि तत्कालीन सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलन का क्रूरता से दमन जितना करने की दुष्चेष्टा की गयी आंदोलन उतना ही तेज होता गया। उन्होंने 1व 2 अक्टूबर, 1994 को हरिद्वार जनपद के गुरूकुल नारसन में निहत्थे आन्दोलनकारियों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग और आगजनी की घटना का स्मरण करते हुए विषम परिस्थितियों में स्वयं द्वारा की गई मीडिया कवरेज के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर कांड की घटना प्रशासनिक और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर एक काला धब्बा है। श्रीगोपाल नारसन ने कहा राज्य आंदोलनकारियों के त्याग और तपस्या को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के संरक्षक एवं गोष्ठी के संयोजक त्रिलोक चंद्र भट्ट ने राज्य आंदोलन में पत्रकारों की भूमिका को रेखांकित करते हुए हरिद्वार जनपद में हुए घटनाक्रम का सिलसिलेवार ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि राज्य आंदोलन के दौरान हरिद्वार जनपद में 25 नामजद और 8000 अज्ञात आंदोलनकारियों के खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हुए थे। जिनमें से 9 कोतवाली हरिद्वार, 3 थाना गंगनहर (रूड़की) और एक मंगलौर कोतवाली में दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि जनपद के 11 मुकदमे शासन के आदेश पर वापिस हुए। यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पाल ने अपनी कार्यकारिणी के साथ अतिथियों का स्वागत करते हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राज्य आंदोलन को कवर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण झा,रतनमणि डोभाल,श्रीमती शशि शर्मा, विक्रम छाछर, ललितेन्द्र नाथ, श्रीगोपाल नारसन, दीपक नौटियाल, बालकृष्ण शर्मा आदि को राज्य आंदोलन में निष्पक्ष और उत्कृष्ट कवरेज के लिए सम्मानित किया गया। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने भी राज्य आंदोलनकारियों को उनकी सराहनीय भूमिका के लिए अपने संगठन की ओर से सम्मानित किया। यूनियन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धू ने अगन्तुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन यूनियन के संगठन मंत्री मुकेश कुमार सूर्या ने किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय पक्षी विज्ञानी डा.दिनेश भट्ट,जगत सिंह रावत, जसवंत सिंह बिष्ट,एसपी चमोली, ख्यातसिंह रावत,घनश्याम जोशी,विजय जोशी,शांति मनोड़ी,सरिता पुरोहित,डा.शिवा अग्रवाल,सुनील पाल,बालकृष्ण शास्त्री,शैलेन्द्र सिंह,सचिन तिवारी ,प्रमोद गिरी,विक्रम सिंह सिद्धू,सुदेश आर्या,नवीन पांडे, विनोद चौहान,सूर्या सिंह राणा, वीरेंद्र चड्ढा, मुकेश कुमार सूर्या, हरिनारायण जोशी, धीरेंद्र सिंह रावत, हिमांशु भट्ट, संजू पुरोहित आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।