हरिद्वार। ऑल इंडिया स्वामी श्रद्धानंद हॉकी टूर्नामेंट का खिताब एक्सीलेंट सोनीपत की टीम ने अपने नाम कर लिया। आज खेले गये फाइनल मुकाबले में एक्सलेंस सोनीपत की टीम ने एनईआर वाराणसी की टीम को 4-1 से परास्त कर दिया। इस दौरान आयोजक मंडल ने हॉकी इंडिया के ऑफिशियलस और समिति के सदस्यों को सम्मानित भी किया। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्याल के मैदान में बुधवार को हॉकी इंडिया के तत्वावधान में 90वां हॉकी टूर्नामेंट का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह तथा रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल और नगद पुरस्कार प्रदान किए। विजेता टीम को 61000 तथा उपविजेता टीम को 51000 का चेक प्रदान किया गया। समापन समारोह में बोलते हुए कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से निकलने वाले छात्रों ने आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाई है। खेलों में भी गुरुकुल का गौरवशाली इतिहास रहा है। कुलाधिपति ने खिलाड़ियों को ब्रांड एंबेसडर बनकर खेलों में देश का नेतृत्व करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि गुरुकुल हॉकी के बढ़ावा को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं। यहां से निकले खिलाड़ियों ने देश की हॉकी में अपना स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट समापन के दौरान कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शतांशु प्रोफेसर प्रभात कुमार, प्रोफेसर सुनील कुमार, प्रोफेसर देवेंद्र कुमार, डॉ अजय मलिक, प्रोफेसर अंबुज कुमार शमार्, प्रोफेसर एलपी पुरोहित, प्रोफेसर विवेक गुप्ता, डॉ राजेंद्र कुमार, प्रोफेसर सुचिता मलिक, प्रोफेसर बबीता शर्मा तथा प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment