हरिद्वार। ऑल इंडिया स्वामी श्रद्धानंद हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच वाराणसी तथा सोनीपत एक्सप्लेंस के बीच खेला जाएगा। टूनामेंट के पांचवें दिन पहला सेमीफाइनल एनईआर वाराणसी तथा शाहबाद मारकंडा के बीच हुआ जिसमें एनईआर वाराणसी ने शाहबाद मारकंडा को 2-0 से हरा दिया। दूसरा सेमीफाइनल सोनीपत एक्सलेंस तथा स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के बीच हुआ रोमांचक मुकाबले में र्स्पोटस कॉलेज लखनउ को 2-1 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि खेल ही खिलाड़ी का मूल स्त्रोत है। दूसरे सेमीफाइनल में सीआईएसएफ कमांडेंट से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने हॉकी के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए 90 वर्षों से हॉकी के प्रयास पर गुरूकुल विवि की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शिवकुमार चौहान ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रभात कुमार ने कहा कि टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि विधायक आदेश चौहान खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। आयोजन सचिव डॉ अजय मलिक ने बताया कि फाइनल मैच गुरुवार को 11ः30 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी उपेंद्र मल्लिक,कुलसचिव प्रोफेसर सुनील कुमार, प्रोफेसर मनुदेव बंधु, कविराज सिहं, अरविंद मलिक लोकेश मलिक, कपिल मिश्रा, अनुज कुमार सिंह, सुनील कुमार, हॉकी कोच दुष्यंत सिंह राणा, हेमंत सिंह नेगी,कंचन चौधरी,पलक चौधरी आदि उपस्थित थे
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment