हरिद्वार। किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग एमएसपी लागू कराने को भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के पदाधिकारियों की बैठक जमालपुर जियापोता रोड पर स्थित प्रदेश कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में भारत सरकार पर किसानों की मांगों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली ने कहा कि एमएसपी लागू कराने की मांग को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलनरत हैं। लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। ऐसे में सरकार को जगाने के साथ किसानों की मांगों को पूरा कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान संकल्पबद्ध है। भारत सरकार को किसानों की मांगों के समक्ष झुकना होगा। उन्होंने कहा किसानों के हित मे जिस दिन सरकार एमएसपी के लिए कानून बना देगी, उसी दिन से किसानों की सभी समस्याएं स्वतः ही सुलझ जाएगी। गन्ना भुगतान के संबंध में इरशाद अली ने कहा कि यह समस्या आज की नहीं है बल्कि कई दशक पुरानी है। हम इसके समाधान क लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अश्वनी पाल व प्रदेश अध्यक्ष विनोद कश्यप ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार ने एमएसपी गारंटी कानून बनाने उसे लागू करने का आश्वासन किसानों को दिया था लेकिन उसे अभी तक पूरा नहीं किया है। किसान हित में एमएसपी गारंटी कानून बनाकर उसे लागू किया जाए। किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवार वालों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। बैठक में राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, यशपाल चौधरी, शाहनवाज शाह, अक्षय चौधरी, प्रदीप, मोहम्मद अकील अंसारी, दिलशाद अंसारी, मोनू कुमार सहित किसान पदाधिकारी मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment