हरिद्वार। सपा नेता महंत शुभम गिरी ने हरिद्वार में गंगा और कुंभ मेला संग्रहालय बनाने की मांग की है। महंत शुभम गिरी ने कहा गंगा सनातन धर्म संस्कृति की धरोहर है। अनादि काल से मां गंगा गोमुख से निकलकर गंगासागर तक जाती है। लेकिन कहीं भी गंगा का संग्रहालय नहीं है। नमामि गंगे योजना के तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार को हरिद्वार में गंगा व कुंभ मेला संग्रहालय बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौराणिक काल से हरिद्वार में कुंभ मेलों का आयोजन गंगा तटों पर होता है। गंगा और कुंभ मेला संग्रहालय बनने से गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा व कुंभ मेलों के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व को जानने का अवसर मिलेगा। इससे हरिद्वार व उत्तराखण्ड में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। महंत शुभम गिरी ने कहा कि कुरूक्षेत्र में गीता संग्रहालय स्थापित किया गया है। जिससे लोगों को कुरूक्षेत्र के साथ गीता के महत्व को जानने का अवसर मिलता है। इसलिए हरिद्वार में गंगा व कुंभ मेला संग्रहालय स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहाकि इस संबंध में वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी मंत्रीयों व विधायकों को ज्ञापन भी देंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment