हरिद्वार। कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने जबरन स्कूटर छीनने के मामले में फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक और रिकवरी एजेंटों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार अब्दुल कादिर निवासी जमालपुर खुर्द रानीपुर ने अधिवक्ता अनुराग श्रीकुंज के जरिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसकी पत्नी शाइस्ता ने फाइनेंस कम्पनी के जरिये 71000 की कीमत पर स्कूटर खरीदा था। लेकिन लॉकडाउन के चलते 2021 में 3 किस्ते जमा नहीं हो पाई। आरोप है कि बीती 8 जुलाई को फाइनेंस कंपनी के एजेंटों ने गाली गलौज करते हुए ज्वालापुर में आर्यनगर के पास से जबरन स्कूटर छीन लिया। इस मामले में अपर सिविल जज अंजू की अदालत में सुनवाई के दौरान अदालत ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार कोर्ट के आदेश पर शाखा प्रबंधक एचडीबी फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड सुपर कंपलेक्स रानीपुर एवं अनिल के खिलाफ लूट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment