हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने सट्टे की खाई बारी करते हुए हिस्ट्रीशीटर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्ची और हजार की नकदी बरामद की है। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कनखल थाने में आबकारी जुआ अधिनियम सहित कई आरोपों में मुकदमा दर्ज है। कनखल पुलिस के अनुसार चेकिंग अभियान के दौरान बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुम्हारगढ़़ा में सट्टे की खाई-बाड़ी की जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की कुम्हारगढ़ा को जाने वाली सड़क किनारे मंदिर के पास बनी झोपड़ी नुमा टीन शेड से नवल किशोर और गणेश निवासीगण कुम्हारगढ़ा कनखल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से खाई बाड़ी में प्रयुक्त मोबाइल फोन एक केलकुलेटर, 6 हजार की नकदी बरामद की। पुलिस के अनुसार गिरफ्रतार आरोपी नवल किशोर हिस्ट्रीशीटर है, उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट सहित करीब 37 मुकदमे दर्ज हैं।जबकि दूसरे आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment