हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के तत्वाधान में शनिवार को भूपतवाला से शिव मूर्ति चौक हरिद्वार तक पैदल गंगा नाम नगर संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया जाएगा। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यात्रा के मुख्य संयोजक पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि देवभूमि हरिद्वार में बढ़ते हुए अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ एवं मां गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता की कामना को लेकर संकीर्तन यात्रा का आयेाजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगर है। लेकिन नशे के अवैध कारोबार के चलते देवभूमि की गरिमा धूमिल हो रही है। देवभूमि व गंगा की गरिमा को कायम रखना सभी का कर्तव्य है। श्रद्धालुओं से नगर संकीर्तन में शामिल होने का आह्वान करते हुए पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि नगर संकीर्तन यात्रा से नशे व गंगा की पवित्रता के प्रति जनजागरूकता बढ़ेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment