हरिद्वार। अवैध तरीके से बन रही कॉलोनी की सील तोड़ कर फिर से निर्माण करने के मामले में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से जेएई ने कोतवाली रानीपुर में छह कालोनाईजरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि प्राधिकरण की ओर से सीलिंग के बावजूद भी आरोपियों ने कालोनियों में निर्माण कार्य किया। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के अनुसार कोतवाली रानीपुर क्षेत्रार्न्गत सुमन नगर में विनीत शर्मा की अवैध कॉलोनी में प्लॉटिंग को 11 अक्टूबर को सील किया गया था, अर्जुन गोसाईं, चंदन सिंह की मां गंगा एसोसिएटे, बंधा मार्ग नंबर 5 बंधा नंबर 6 सुमन नगर में अवैध प्लाटिंग को 29 अप्रैल को सील कर दिया गया था। वही सतीश कुमार और सुनील कुमार की ,एनक्लेव के नाम से अजय कुमार की सलेमपुर मार्ग सलेमपुर महदूद में अवैध प्लाटिंग को प्राधिकरण ने सील कर दिया था। सभी कालोनियों में प्राधिकरण की सील को क्षतिग्रस्त कर कालोनाईजरों में प्लॉटिंग का काम शुरू करा दिया। बीते दिनों प्राधिकरण की टीम ने कालोनियों का निरीक्षण किया। इस दौरान सील तोड़ने की बात सामने आई। इस संबंध में जेएई की ओर से छह कालोनाईजरों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जेएई ने तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए हैं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment