हरिद्वार। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल की ओर से जनपद न्यायाधीश के अधिकार में कटौती किए जाने के विरोध में रोशनाबाद में अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन भी अपना धरना जारी रखा। हालांकि वादकारियों के हित को देखते हुए अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य भी किए। मंगलवार को रोशनाबाद स्थित जिला बार संघ के अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट नैनीताल की ओर से जारी आदेश जिसमें जनपद न्यायाधीश के अधिकार कम करने सम्बन्धी आदेश है,के विरोध में रोष प्रकट करते हुए धरना शुरू किया। धरने पर बैठे अधिवक्ता कुलवंत सिंह चौहान ने कहा कि जनपद न्यायाधीश के अधिकार घटाकर तहसील स्तर पर एडीजी एडीजे को अधिकार प्रदान किया जाना न्याय संगत नहीं है। धरने पर बैठे अधिवक्ताओं ने नई व्यवस्था को लेकर हाई कोर्ट में रिट के माध्यम से चुनौती देने की बात पर भी जोर दिया। जिला बार संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा जब तक न्याय दी जब तक जनपद न्यायाधीश के पूर्ण अधिकार बहाल नहीं किए जाते,तब तक जिला बार संघ अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेगी। अध्यक्ष सुशील कुमार व सचिव नागेंद्र सक्सेना के नेतृत्व में राकेश कुमार सुभाष त्यागी, राजकुमार, चौहान, परमेश्वर राठौर, राव शाहाबाद अली, जमुना कौशिक, संगीता भारद्वाज, दोषी चौहान, रीमा साहिब, महेंद्र प्रताप सिंह गिल, बरसा गुप्ता, पंकज गोयल, अमित शर्मा, मोहम्मद हनीफ, अतुल शर्मा, अमित कश्यप, दिलशाद, रियाजुल हसन, विश्व बंधु वाली, मनोहर भट्ट, राजलक्ष्मी, संजय चौहान, कुलदीप सिंह, रूपचंद, आजाद सीमा चौहान, शीतल ,कुर्बान अली, अफसाना, सुभान अली तथा सवाना सवाना समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment