Skip to main content

यातायात के नियमों का पालन करने तथा आम जन में जागरूकता के लिए सामूहिक शपथ

जिलाधिकारी ने स्कूली बालक/बालिकाओं को दिलायी शपथ


 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शुक्रवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल भल्ला स्टेडियम में एक राष्ट्रीय समाचार पत्र तथा जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से सुरक्षित यातायात व यातायात के नियमों का पालन करने तथा आम जन में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अधिकारियों,कार्मिकों,मीडिया से जुड़े बन्धुओं, जनपद के विभिन्न स्कूलों-पन्ना लाल भल्ला म्यु0 इण्टर कॉलेज, आर्य इण्टर कॉलेज मायापुर, आनन्दमयी सेवा सदन,सरस्वती विद्या मन्दिर,ग्लोबल विद्यालय,ए0एस0एन इण्टर कॉलेज, डीपीएस, एचीवर्स होम, आदर्श शिक्षा निकेतन, शिवडेल आदि, के बच्चों, अध्यापकों आदि को शपथ-’’मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं...,सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी,यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने स्वजन से पालन करवाऊंगा /करवाऊंगी, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा/पहनूंगी, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा/लगाऊंगी, कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा/चलाऊंगी,वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा/करूंगी, हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/दूंगी,सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।’’,दिलाई। इसके अतिरिक्त सुरक्षित यातायात के सम्बन्ध में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्षों के कार्यालयों में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से काफी लम्बे समय से एक अभियान चलाया जा रहा था, उसी क्रम में आज यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में स्कूलों के बच्चों आदि ने सुरक्षित यातायात के नियमों की शपथ ली, क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि आये दिन सड़कों पर जो दुर्घटनायें होती हैं,वे काफी कुछ जो लोग सड़कों पर चलते हैं,उनकी कई प्रकार की असावधानी तथा यातायात के नियमों का पालन न करना होती है। उन्होंने राष्टीय समाचार पत्र की इस पहल की सराहना की तथा कहा कि इसका परिणाम जल्दी ही हरिद्वार शहर को देखने को मिलेगा। इससे पूर्व एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त ने उपस्थित समुदाय को यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि-पैदल यात्री को सड़क पर चलते समय काफी सतर्क होकर चलना चाहिये, गाड़ी चलाने के लिये ड्राईविंग लाइसेंस अवश्य होना चाहिये, 50 सीसी से कम की इलेक्ट्रिक बाइक चलाने का लाइसेंस 16 साल के बच्चे का भी बन सकता है, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर पांच हजार का जुर्माना लग सकता है, 18 साल से कम उम्र का यदि कोई बच्चा गाड़ी चलाते हुये पकड़ा जाता है, तो अभिभावक को 25 हजार रूपये का जुर्माना लग सकता है, सड़क के गलत साइड से कभी भी गाड़ी न चलायें, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग निषिद्ध है, इससे ध्यान इधर-उधर होने से दुर्घटना हो सकती है। समाचार पत्र प्रभारी अनूप सिंह ने शपथ से पूर्व लोगों का ध्यान आकृष्ट करते हुये बताया कि प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोग घायल होते हैं, जिनमें से कई लोगों की जान भी चली जाती है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन अनमोल है। यातायात के नियमों का पालन करते हुये खुद सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें। भल्ला स्टेडियम परिसर पहुंचने पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों का समाचार पत्र समूह की ओर से पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। मंच का सफल संचालन रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर मेयर सुश्री अनीता शर्मा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह,प्रशिक्षु आईएएस आशीष मिश्रा,सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,एमएनए दयानन्द सरस्वती,एसडीएम पूरण सिंह राणा, एआरटीओ रत्नाकर सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी नरेश हल्दियानी, पत्रकार मनीष सिंह,मेहताब आलम,मार्केटिंग हेड अर्जुन चौहान,दीपक मिश्रा,डॉ0 अनिल शर्मा,मनोज गौतम सहित सम्बन्धित स्कूलध्कॉलेजों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।