हरिद्वार। ई-रिक्शा के लिए निर्धारित रूट प्लान का ई-रिक्शा चालकों ने विरोध किया है। बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालकों ने सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार के कार्यालय पहुंचकर नई व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान चालकों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। साथ ही नए रूट प्लान को तत्काल रद्द करने और पुराने रूट को बहाल करने की मांग की है। गुरुवार को बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक और मालिक सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। यूनियन के संरक्षक नवीन अग्रवाल ने कहा कि पुलिस का निर्धारित नया प्लान परेशानी का सबब बन गया है ऐसे में नए रूट प्लान को जारी रखने का आदेश जारी किया जाए। भरत कुमार ने कहा कि पूरे देश को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार को बढ़ावा दे ई-रिक्शा चालन को प्रोत्साहित करने के बजाए इस तरह के फैसले को लेकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान राज सिंह, अमित कुमार, रामसेवक, रामकिशन, विजय सचिन, अकाश, विजय तिवारी, रवि भूषण, सोमपाल सिंह, पवन, बबलू ,राजेंद्र सिंह, बर्मन योगेश, संजय पांडे, बलवीर, जय कुमार, सोहन सिंह, राकेश, मनीष पुष्पेंद्र ,दीपक शर्मा ,संजय लखन, मनोज ,चंदन सिंह, शिव कुमार, आदित्य, राजू, नीरज,अखिलेश,संजय सिंह,प्रशांत कुमार, प्रमोद, प्रदीप कुमार, योगेश सहित बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment