हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई,जबकि उसके साथ वाहन पर सवार एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। वाहन चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटर सवार की मौत हो गई जबकि उसकी रिश्तेदार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे पर अलकनंदा होटल के समीप सरिता स्कूटी पर पीछे बैठी थी जबकि रिचा पुत्री विश्वजीत निवासी आईटीसी कंपनी के पास सहारनपुर यूपी स्कूटी चला रही थी। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,जिससे पीछे बैठी युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान सरिता 20 वर्ष पुत्री चांदमल निवासी लाल जी वाला कॉलोनी के रूप में हुई है,जबकि स्कूटी चला रही युवती,जिसकी हालत बेहद गंभीर है दुर्घटना स्थल से चालक वाहन लेकर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment